प्रेजेंटेशन के माध्यम से नई दिल्ली में बताया जिले में हुए स्वास्थ्य एवं पोषण के कार्यो को 
बड़वानी 31 जनवरी 2023/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए मंगलवार को सिविल सेवा अधिकारी संस्थान नई दिल्ली में अपना प्रेजेंटेशन दिया। देश भर के 112 आकांक्षी जिलों में 12 जिलों में स्थान प्राप्त तथा मध्यप्रदेश के 8 आकांक्षी जिलों में से शॉर्टलिस्ट किए गए एकमात्र बड़वानी जिले द्वारा प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए पर कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा द्वारा अपना प्रेजेंटेशन दिया गया। 
 प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होने बड़वानी जिले में स्वास्थ्य और पोषण के लिये प्रारम्भ किए गए नवाचार मिशन उम्मीद, मिशन बाल शक्ति, पहुँच अभियान के माध्यम से उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त कर एनएफएच -5 सर्वे में स्वास्थ्य और पोषण क्षेत्र के इंडिकेटर्स में सर्वाधिक प्रगति पर देश के 112 आकांक्षी जिले में टॉप 10 स्थान में बड़वानी जिला शामिल रहा है। स्वास्थ्य और न्यूट्रीशन  में बड़वानी जिले को 5 करोड़ रु का अवार्ड भी पूर्व में मिला था। कलेक्टर बड़वानी द्वारा इसका श्रेय मैदानी अमला ममता ब्रिगेड (ट्रिपल ए आँगनवाडी कार्यकर्ता, आशा एवं एनएनएम) तथा विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया गया।