छिंदवाड़ा पुलिस:
दिनांक 4 /8/ 2023 से 7/8/2023  तक लिंगा बायपास से सिमरिया मंदिर की ओर से श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर नागपुर की ओर जाने वाले अन्य वाहनों प्रवेश पूर्णता वर्जित रहेगा
एंबुलेंस फायर बिग्रेड वाहनों को अति आवश्यक परिस्थितियों में पूर्व सूचना पर ग्रीन कार्य डोर निर्मित कर गंतव्यकी ओर रवाना किया जावेगा इस हेतु मोबाइल नंबर 9479991701/नंबर 07162-244011पर एवं अस्थाई पुलिस कंट्रोल रूम सिमरिया मंदिर में संपर्क स्थापित किया जा सकेगा