उमरिया -जनसुनवाई में तहसीलदार बांधवगढ़ ने सुनी ग्रामीणों की समस्यां----
उमरिया - साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार बांधवगढ़ असवनराम चिरामन ने जिले के दूर दराज से आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को षिकायत के निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में रामा कोल सरइया टोला रमपुरी ने जमीन से अतिक्रमण हटवाये जाने, अर्जुन सिंह पिता मोला सिंह निवासी निपनिया ने मजदूरी का भुगतान दिलाये जाने, राजेंद्र महरा निवासी ग्राम बरबसपुर ने रास्ता बहाल किए जाने, रंजना सिंह पिता प्रीतम सिंह निवासी ग्राम भोलगढ़ ने हैण्डपंप की मरम्मत करवाये जाने, धाली नाई पिता भोदू नाई ग्राम बेल्दी ने स्वामित्व की भूमि में प्रधानमंत्री आवास का भवन निर्माण करवाये जाने, राम किषोर गुप्ता निवासी ग्राम पलझा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदाय किए जाने, हजरत बक्श ग्राम न्यू जोबी ने प्रसन्नी गुप्ता द्वारा किए जा रहे अवैध मकान निर्माण पर रोक लगाए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।