ग्वालियर : जल्दी करें, अब रिटर्न भरने के बचे हैं बस तीन दिन
ग्वालियर रुद्रांश दर्पण। आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। रिटर्न भरने के अब बस तीन दिन और शेष बचे हैं। कर निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए रिटर्न दाखिल करते समय करदाताओं को विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है। रिटर्न दाखिल करते वक्त अपनी हर जानकारी साझा करें।
दीपक वाजपेयी चार्टर्ड अकाउंटेंट के मुताबिक इसमें क्रिप्टो करेंसी से लेकर वर्चुअल डिजिटल असेट की जानकारी दें। अन्य वर्चुअल डिजिट डिजिटल एसेट से आय की पूरी जानकारी अलग से वीडीए शेड्यूल के अंतर्गत देनी होगी। इस बार आयकर विभाग द्वारा आयकर फार्म 2, 3, 5, 6 और 7 में परिवर्तन कर नया शेड्यूल वीडीए जोड़ा गया है, जिसमें इस प्रकार की एसेट से संबंधित पूरी जानकारी देना अनिवार्य है। इस जानकारी के अंतर्गत वर्चुअल डिजिटल असेट्स की खरीद बिक्री की तारीख, राशि की जानकारी अलग करके दिखानी होगी। करदाता को इस संबंध में एआइएस एनुअल इंफार्मेशन स्टेटमेंट एवं टीआइएस की मदद लेनी चाहिए। यह इस बात की पुष्टि करता है कि टीडीएस के अंतर्गत आने वाली वर्चुअल डिजिटल असेट्स की आय आयकर रिटर्न में उचित रूप से दिखाई गई है, अथवा नहीं। करदाता ऐसी डिटेल के लिए फार्म 26 एएस की भी मदद ले सकते हैं। करदाता को यह बताना होगा कि इस प्रकार की आय को वह अपनी बिजनेस की आय मानते हैं या अपनी कैपिटल गैन से आय मानते हैं। इसका वर्गीकरण किया जाना चाहिए और उस आय को संबंधित आय मद की रिपोर्ट में दर्शाना अनिवार्य है। करदाता को सही जानकारी देनी चाहिए।