जिले में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में ध्वजारोहण, आकर्षक परेड व मुख्यमंत्रीजी का संदेश वाचन के साथ-साथ स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न विभागों द्वारा झांकियाँ प्रस्तुत की जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने उपस्थित अधिकारियों को समारोह की सभी तैयारियां निर्धारित समय पर पूरी करने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, वन मण्डल अधिकारी श्री अंकित पाण्डे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गग ने गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को विभागवार दायित्व सौपे। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विभाग सौपे गये कार्यों को पूर्ण गंभीरता के साथ करें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपनी विभागीय योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक झांकियां भी तैयार कर गणतंत्र दिवस पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शित करें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अधीनस्थ जिन अधिकारी कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिये गणतंत्र दिवस पर सम्मानित कराना चाहते है, उनके नाम अपनी अनुशंसा के साथ 20 जनवरी तक अपर कलेक्टर कार्यालय में भेज दें। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि स्कूली विद्यार्थियों द्वारा जो भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाए वे देशभक्ति पर केन्द्रित होने चाहिए। उन्होने कहा कि पुरस्कार वितरण के दौरान अव्यवस्था न हो यह सुनिश्चित किया जाए।