सीहोर- कुष्ठ उन्मूलन पखवाड़े पर प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने दिलाई शपथ
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कुष्ठ उन्मूलन पखवाड़ा (30 जनवरी से 13 फरवरी 2023) का शुभारंभ करते हुए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला पंचायत सभाकक्ष में कुष्ठ उन्मूलन संकल्प का वाचन करते हुए कुष्ठ उन्मूलन की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, विधायक आष्टा श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, एसपी श्री मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोवर, सीएमएचओ डॉ.एसके डेहरिया, सिविल सर्जन डॉ. प्रवीर गुप्ता, जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
कुष्ठ उन्मूलन पखवाड़े के दौरान संपूर्ण जिले में कुष्ठरोग जनजागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान चर्म रोग निदान शिविर, विकृति निरोधक शिविर प्रोफाइलेक्सीस ट्रीटमेंट घर-घर सर्वे कांटेक्ट सर्वे, स्कुल स्तरीय जागरूकता अभियान संचालित किया जाएगा। जिससे कुष्ठ रोगियों की अधिक से अधिक पहचान, चिन्हांकन एवं उनका उपचार किया जा सके तथा कुष्ठ रोग फैलने से रोका जा सकें।