जनपद पंचायत बजाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वयोश्री एलिम्को के एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मेडिकल बोर्ड द्वारा नवीन मेडिकल प्रमाण पत्र बनाया गया एवं मेडिकल प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया गया। उक्त शिविर में जिसमे 329 पंजीयन, 97 हितग्राहियों के नवीन मेडिकल बोर्ड प्रमाण पत्र बने और सहायक उपकरण (ADIP) एवं व्योश्री में 119 हितग्राही चयनित किए गए हैं। इस प्रकार शिविर में 216 हितग्राही उपकरण हेतु चयनित हुए हैं। परीक्षण शिविर में जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।