छिंदवाड़ा रुद्रांश दर्पण : 

किसानों को रकबे के अनुपात अनुसार यूरिया उपलब्ध कराने विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

कहा प्रति एकड़ 3 बैग के हिसाब से किसानों को यूरिया खाद वितरित की जाए 

जुन्नारदेव 

विधायक सुनील उइके ने क्षेत्र के किसानों की यूरिया खाद की समस्या पर संज्ञान लेते हुए निराकरण के लिए कलेक्टर छिंदवाड़ा को पत्र लिखा है । बीते कई दिनों से जुन्नारदेव विकासखण्ड के नगद विक्रय केंद्र पर किसानों को यूरिया खाद वितरित की जा रही है । किसानों ने उन्हें अवगत कराया था । पहले दूरस्थ अंचल से आए किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक यूरिया बोरी वितरित की जाती रही लेकिन तीन चार दिनों से कृषि विभाग के नगद बिक्री केंद्र पर छोटे तथा बड़े रकबे वाले किसानों को 5 बैग यूरिया वितरण किया जाने लगा था। छोटे किसानों के लिए 5 बैग पर्याप्त था । लेकिन बड़े रकबा धारी किसानों के लिए यह नियम मुसीबत बन गया क्योंकि दूर से आए किसानों के लिए 5 बोरी यूरिया लेकर जाना मंहगा पड़ रहा था। किसानों के अनुसार वे लोग खाद के लिए वाहन लेकर आते है। जिसमे 5 बैग ले जाना उन्हें अखर रहा था। उनकी समस्या को देखते हुए विधायक सुनील उईके ने कलेक्टर छिंदवाड़ा को पत्र लिखकर आग्रह किया कि बड़े रकबे वाले किसानों को शासन के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार प्रति एकड़ 3 बोरी यूरिया उपलब्ध कराई जाए ताकि किसानों को वाहन से खाद ले जाने में सहूलियत हो ।

पत्र की प्रतिलिपि उपसंचालक कृषि विभाग और जिला विपणन अधिकारी को भी भेजी गई है ।