शिवपुरी: स्थाई वारंटियों पर कार्यवाही जारी, कोतवाली पुलिस व्दारा 4 वर्ष पुराना स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार ।
शिवपुरी रुद्रांश दर्पण : पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई वारंट तामील कराये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में कोतवाली टीआई रोहित दुबे की टीम द्वारा बडी मेहनत व लगन से कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 08.04.24 को माननीय न्यायालय जेएमएफसी शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक 602/20 के स्थाई वारंटी पवन उर्फ सुखवीर पुत्र रामसिंह कुशवाह उम्र 24 साल नि0 चकरामपुर थाना नरवर शिवपुरी का तामील कराया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, प्र0आर0 422 बहादुर सिंह, प्र0आर0 374 गजेन्द्र परिहार, आर0 भोला राजावत,आर0 अजीत राजावत की विशेष भूमिका रही ।