शिवपुरी : शिवपुरी की अवैध शराब विक्री मे संलिप्त आरोपी के खिलाफ कार्यवाही, थाना फिजीकल पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन करने वाले 03 महीने से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार ।
शिवपुरी रुद्रान्श दर्पण :
दिनांक 31.1.2024 को पुलिस थाना फिजीकल पर मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि एक कार मे अवैध रुप से शराब भरकर आ रही है, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी फिजीकल एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये ग्वालियर बाईपास पर वाहन चेकिंग की गई तो मुखबिर के बताये अनुसार एक कार ग्वालियर तरफ से आती हुई दिखी जो तेज रफ्तार मे थी जिसे हाथ देकर रोकने का प्रयास किया तो उक्त गाडी के चालक ने गाडी को तेजी से भगाकर करबला की तरफ ले गया जिसका शासकीय वाहन से पीछा किया तो करबला चोराहे के पास आगे जाकर गाडी लगाकर रोका तो उसमे बैठे चालक एवं दो लोग गाडी छोडकर भागने लगे जिसमे पीछा कर एक व्यक्ति को1254675 मोके पर पकड़ा दो लोग मौके से भाग गये पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम केदार सिह लोधी पिता लखनलाल लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम राजपुर थाना पिछोर का होना बताया पकडे गये व्यक्ति से भागने वालो के नाम पूछा तो उसने बताया कि चालक कमल लोधी एवं मंगल लोधी है जो दोनो लोग भाग गये है गाडी का नंबर देखा तो उसके नंबर प्लेट पर डी एल 8 सी एक्स 9069 लिखा था गाडी की तलासी ली गई तो उसमे 20 पेटी देशी प्लेन शराब कुल 180 लीटर शराब कीमती 70,000 रुपये के व एक कार डी एल 8 सी एक्स 9069 को जप्त की गई थी जिस पर से अपराध क्रमांक 27/24 धारा 34 (2) आब. एक्ट का पंजीबद्द किया गया था पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं सी एस पी शिवपुरी के मार्गदर्शन मे उक्त प्रकरण का फरार आरोपी कमल पिता भगवानदास लोधी उम्र 26 साल निवासी सिरसोद थाना पिछोर को आज दिनांक 1.4.2024 को सिदेश्वर के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक निरोध मे भेजा गया है ।
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, सउनि बलवीर सिंह कौरव, प्रआर 798 सत्यवीर सिह आर. 68 विजय मीणा, आर. 897 शकील खाँन, आर. 1131 प्रेम सिंह रावत, आर. 235 ब्रजदास धाकड