शिवपुरी :लोकसभा चुनाव 2024 के परिदृश्य में निगरानी टीम की गई बडी कार्यवाही 5,00,000/- नगदी राशि किया जप्त
शिवपुरी रुद्रान्श दर्पण :
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतुजिला छिंदवाड़ा कलेक्टर महो. श्री शीलेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक महो. श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन, दिशा निर्देश में असामाजिक, संदिग्ध व आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण, निगरानी सुनिश्चित कराये जाने हेतु निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं।
दिये मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन के क्रम में अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी. बोपचे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में निगरानी टीम द्वारा अनुभाग स्तर पर आज कार्यवाही की गई :-