शाजापुर रुद्रांश दर्पण :

आज भारतीय किसान संघ जिला शाजापुर तहसील मोहन बड़ोदिया के ग्राम दुपाड़ा में तहसील कार्यकारिणी एवं नगर इकाई की विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला तहसील एवं नगर इकाई के कार्यकर्ताओं का तहसील बैठक में उपस्थित रहे बैठक में किसान हित एवं किसानों को वर्तमान में होने वाली समस्याओं को लेकर के अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें आने सितंबर माह जिले की सभी तहसीलोंमें वार्षिक ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार और राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा वर्तमान में प्रतिवर्ष अनुसार तहसील क्षेत्र में संगठन की रीति नीति एवं कार्यकर्ता के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जाता है इसी संबंध में मोहन बड़ोदिया तहसील में भी दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जाएगा जिसमें तहसील के 50 से अधिक गांव से संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए प्रांत संगठन मंत्री अतुल जी माहेश्वरी एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं शाजापुर जिला प्रभारी रमेश जी दांगी पूरे समय प्रवास पर रहेंगे जिनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा बैठक में उपस्थित जिला मंत्री सवाई सिंह सिसोदिया जिला सह मंत्री अनिल जी पाटीदार प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश जी पाटीदार जिला सदस्य ललित जी नागर भारत जी नाहर तहसील मंत्री शंकर सिंह जी कुंभकार तहसील जैविक प्रमुख नरेंद्र जी पाटीदार ग्राम अध्यक्ष जय प्रकाश पाटीदार किसान युवा वाहिनी अनिल जी पाटीदार ग्राम सदस्य महेश जी पाटीदार दरबार जी बरेठा एवं किसान राहुल जी हम कैलाश जी उपस्थित रहे जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार में 9179781488