बिलासपुर : मरकाम बोले- प्रधानमंत्री राजधर्म का पालन नहीं कर रहे:मणिपुर की घटना पर साधा निशाना, भाजपा के नेताओं को अपना घर संभालने की नसीहत
बिलासपुर रुद्रांश दर्पण :
छत्तीसगढ़ के आदिम जाति कल्याण मंत्री मोहन मरकाम बुधवार को बिलासपुर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे राजधर्म का पालन नहीं कर रहे। गुजरात के बाद मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि प्रधानमंत्री होने के नाते पूरे देश और नागरिकों की सुरक्षा उनका दायित्व है।
मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि संविधान में हरेक नागरिक को मौलिक अधिकार मिले हुए हैं। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आम आदमी की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं। बस्तर की घटना के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे गंभीरता से लिया गया है और DEO को जांच के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में मोहन मरकाम ने सवाल किया कि आखिर विपक्ष है कहां? मुझे तो भाजपा कहीं नजर नहीं आती। 14 विधायकों तक सिमटने के बावजूद भाजपा नेता एक-दूसरे से उलझे हुए हैं। आलम यह है कि साढ़े 4 साल में तीन बार प्रदेश अध्यक्ष और दो बार नेता प्रतिपक्ष बदल गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपना घर संभाल नहीं पा रही है।
सच्चा कार्यकर्ता हूं, लक्ष्य पूरा करूंगा
संगठन के बाद सत्ता की दिशा दिखाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट की तरह पार्टी हाईकमान से जो लक्ष्य दिया जाता है, उसे हम सब सिपाही की तरह पूरा करते हैं। मैं पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता हूं। उन्होंने कहा कि मैं मंत्री पद का भी लक्ष्य पूरा करूंगा। उन्होंने बताया कि सरगुजा, दुर्ग और रायपुर के बाद आज वह बिलासपुर में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 85 फीसदी एससी, एसटी, ओबीसी और मायनॉरिटी की जनसंख्या है। इन वर्गों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं है, इसकी समीक्षा करने वे हर संभाग का दौरा कर रहे हैं।