कटनी-जिले के छात्रावासों में पुस्तकालय स्थापना हेतु कलेक्टर द्वारा की नई पहल से जुड़ा पराग टाटा ट्रस्ट
कटनी (30 जनवरी )- कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा कटनी जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों, बालिका छात्रावासों एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के हॉस्टल में पुस्तकालयों की स्थापना से जिले के विद्यार्थियों में पठन संस्कृति के विकास के शुरुआती संकेत मिलने लगे हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा प्रारंभ की गई इस नई पहल को प्रभावी बनाने हेतु एक ओर जहां कई समाजसेवियों, नागरिकों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर पुस्तकालय शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी इस मुहिम से जुड़ रही हैं।
इसी श्रंखला में पराग टाटा ट्रस्ट से 115 बिग बुक्स का सेट कलेक्टर कटनी को प्राप्त हुआ है इन पुस्तकों में प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के लिये उच्च कोटि का बाल साहित्य उपलब्ध है। पराग टाटा ट्रस्ट द्वारा पुस्तकें उपलब्ध कराने के साथ- साथ वार्डन और सहायक वार्डन को लायब्रेरी एजूकेशन हेतु प्रशिक्षित करने का आश्वासन भी दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अवि प्रसाद की इस अभिवन पहल के प्रथम चरण में जिले के 14 छात्रावासों में जिले की विभिन्न विधानसभाओं, जिला पंचायत, जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों के माननीय जन प्रतिनिधियों द्वारा पुस्तकालयों का उद्घाटन करने के साथ- साथ हॉस्टल की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु विभिन्न घोषणाएं भी की गई हैं। माननीय विधायक मुड़वारा संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल ने के जी बी व्ही हॉस्टल पहाड़ी एवं माननीय विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पांडे ने के जी बी व्ही हॉस्टल स्लीमनाबाद में स्थापित पुस्तकालय का उद्घाटन करने के साथ-साथ छात्राओं को किताबें पढ़ने हेतु प्रेरित भी किया था। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद डाइट कटनी द्वारा पुस्तकालयों को बेहतर ढंग से संचालित करने हेतु जिले के 1600 शिक्षकों और वार्डन तथा सहायक वार्डन को पुस्तकालय संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया है।
जिला प्रशासन का मानना है कि रोचक और स्वस्थ बाल साहित्य के अध्ययन से बच्चे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। कलेक्टर अवि प्रसाद ने समाज के सभी वर्गों से पुस्तकालयों को समृद्ध बनाने की मुहिम में सम्मिलित होकर स्वप्रेरणा से संसाधन उपलब्ध कराने हेतु अपील की है।