प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2 वाटरशेड विकास सलाहकार समिति की बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वार्षिक कार्य योजना 2022-23 हेतु परियोजना एक मऊगंज के लिये 371.4 लाख रूपये तथा हनुमना के लिये 733.96 लाख रूपये का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार परियोजना प्रारंभ से अब तक कराये गये कार्यों के वित्तीय एवं भौतिक प्रगति एवं प्रोजेक्ट दो में 24.11 प्रतिशत प्रगति की जानकारी दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि लक्ष्य अनुरूप कार्य कर प्रगति लायें।