विधायक भरत सिंह कुशवाह ग्वालियर ग्रामीण
ग्वालियर ग्रामीण रुद्रांश दर्पण :
आज मंत्रालय में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की अधिकारियों के साथ विभागीय विस्तृत समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान प्रदेश में निर्मित होने वाले एक्सीलेंस सेंटर्स, खाद्य प्रसंस्करण की इकाइयों, एरोपोनिक,टिश्यू कल्चर लैब और फ्लोरिकल्चर गार्डन की अद्यतन स्थिति से अवगत हुआ साथ ही विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा की।
इसके अलावा अधिकारियों को निर्देशित किया कि माली प्रशिक्षण तय समय सीमा के अंदर पूर्ण कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करें तथा हमारे किसान भाईयों को उन्नत तकनीक से रूबरू कराने के लिए उन्हें राज्य के बाहर व विदेश भेजने की प्रकिया भी जल्द पूर्ण करें।
इस दौरान अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया जी, आयुक्त निधि निवेदिता जी और वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।