छिंदवाड़ा : 15 दिनों में ही उखड़ गई सड़क, नगर निगम के अधिकारी बोले- ठेकेदार से करेंगे बात
छिंदवाड़ा रुद्रांश दर्पण:
नगर निगम ने जिन सड़कों को बनाया है, उन पर गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कायाकल्प योजना के तहत नरसिंहपुर रोड पर डामर रोड का निर्माण किया है, लेकिन ये सड़क वर्षा का एक सीजन भी नहीं झेल पाई और जगह-जगह से उखड़ गई। सड़क पर जगह-जगह थेगड़े नजर आने लगे हैं। ताज्जुब यह है कि 15 दिनों पहले ही सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन आज सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है। नगर निगम के अधिकारी अब संबंधित ठेकेदार से चर्चा करने की बात कह रहे हैं।
जून महीने में बारिश के पहले कायाकल्प योजना के तहत शहर में आनन-फानन में सड़क का निर्माण किया था, जिसके तहत नगर निगम के ठेकेदार ने नरसिंहपुर रोड पर करीब 4 किमी की डामर सड़क बनवाई थी। अब ये सड़क उखड़ गई है। सड़क के निर्माण के दौरान पुरानी सड़क पर ही बिना किसी पूर्व तैयारी के सड़क का निर्माण कर दिया था। सड़क निर्माण में किसी भी मानक का पालन नहीं किया, जिससे एक महीने भी ये सड़क नहीं चल पाई और अब सड़क की हालत और भी जर्जर हो चुकी है। एनएचएआइ और निगम में उलझा सड़क निर्माण
छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर नेशनल हाईवे क्रमांक 547 पर खापाभाट चोर मंदिर घाट से लेकर न्यू पंजाब लान तक सड़क निर्माण का कार्य एनएचएआइ और नगर निगम के सीमा विवाद में उलझ कर रह गया है। कांग्रेस नेता चौधरी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि एनएचएआइ ने वार्ड क्र. 10 खापाभाट, सिध्दी विनायक वार्ड के तिगड्डे घाट तक सड़क का निर्माण कर दिया है। उसके आगे सड़क का निर्माण छोड दिया है। नगर निगम ने न्यू पंजाब लान वार्ड क्र. 16 महात्मा गांधी वार्ड से छिंदवाड़ा शहर की ओर सड़क का निर्माण कार्य किया है। उन्होंने बीच की दूरी लगभग एक किमी सड़क निर्माण को छोड़ दिया है।