स्वामी विवेकानंद जी की 160 वी जयंती के अवसर पर म.प्र.जन अभियान परिषद बालाघाट द्वारा जिला स्तरीय व्याख्यानमाला का आयोजन स्थानीय जे.सटी पीजी कॉलेज बालाघाट में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे समाजसेवी श्री संजय खंडेलवाल, मुख्य वक्ता श्री पंकज कटरे रामकृष्ण सेवा समिति बालाघाट, जिला समन्वयक श्री कुलदीप सिंह ठाकुर सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। 
 इस अवसर पर कार्यक्रम के उद्देश्य को सामने रखते हुए जिला समन्वयक श्री कुलदीप सिंह ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा महापुरुषों के जीवन दर्शन को समाज तक ले जाने के उद्देश्य व्याख्यान मेले का आयोजन किया जा रहा है सीएमसीएलडीपी के छात्र प्रस्फुटन समिति एवं स्वयंसेवी संस्था द्वारा भी व्याख्यानमाला, संगोष्ठी में जुड़कर समाज तक संदेश को लेकर जा रहे हैं। उन्होंने जन अभियान परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों को सामने रखा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रमेश भटेरे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन को आज जानने की आवश्यकता है, युवा जानकारी के अभाव में भटक रहा है। स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन को समझे और देश के विकास में युवा अपनी भागीदारी दें । उन्होंने जन अभियान परिषद के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि परिषद से जुड़े हुए कार्यकर्ता सौभाग्यशाली है कि उन्हें सामाजिक कार्य करने का अवसर मिला है।  पूरी निष्ठा के साथ जन अभियान के कार्यों को करें।
  इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री पंकज कटरे ने विस्तार से स्वामी जी के दर्शन पर प्रकाश डाला । उन्होंने स्वामी जी द्वारा आध्यात्मिक क्षेत्र में किए गए कार्य और देश और विदेश में स्वामी जी द्वारा किए गए कार्य, जीवन दर्शन और युवाओं को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ऐसी शिक्षा के पक्षधर थे जिससे चरित्र का निर्माण होता है मस्त की शक्ति बढ़ती है बुद्धि का विकास होता है और मनुष्य अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है । शिक्षा मनुष्य को जीवन संग्राम के लिए शक्तिशाली बनाती हैं, उन्होंने स्वामी जी के शिक्षा दर्शन के बारे में बताया।  
 इस अवसर पर जिला समन्वय श्री कुलदीप सिंह ठाकुर ब्लॉक समन्वयक सुरेंद्र भगत, अजय ठाकुर,वैजयंती कटरे, ब्लॉक समन्वयक मोनिका चौरसिया श्री निर्मल लिल्हारे लेखापाल, राकेश महोबिया, खेमेंद्र मोहारे, सहित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति,  परामर्शदाता नवकुर संस्थाए, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।