अशोकनगर: आधी रात मंदिर बुलाया, पूछा-किसी और को चाहती हो : गर्लफ्रेंड का जवाब सुनने के पहले प्रेमी ने दिल में दागी गोली, 500 मीटर दूर खुद भी तड़पता मिला।
अशोकनगर रुद्रांश दर्पण:
आधी रात को 200 घरों वाला पचबावड़ी गांव गहरी नींद में डूबा हुआ था, तभी अचानक जोरदार आवाज सुनाई देती है। कुछ लोगों की नींद खुली तो घरों से बाहर निकल आए। उन्हें लगा किसी शरारती ने पटाखा फोड़ा होगा, लेकिन कुछ देर बाद गांव के बाहर मंदिर की ओर से चीखने की आवाज सुनाई दी। लोग मंदिर की ओर दौड़े, देखा गांव की 19 साल की राधिका मंदिर में खून से लथपथ पड़ी है।
राधिका का मर्डर हुआ था । गोली मारने वाला कोई और नहीं उसका प्रेमी था, जिसे वह चार साल से जानती थी । प्रेमी को शक था कि वह उसे धोखा दे रही है। आधी रात में दोनों मंदिर में मिले। प्रेमी ने पूछा- किसी और को भी चाहती हो, वह कुछ कह पाती इसके पहले ही उसने उसके सीने में गोली मार दी।
गोली मारने के बाद करीब 20 मिनट तक वह हैरान-परेशान होकर भागता रहा। गांव के बाहर हैंडपंप पर रुका, पानी पीया राधिका की याद आ गई। उसने लड़की के पिता को कॉल किया और बोला- राधिका माता के मंदिर में मरी पड़ी है। मैंने उसे कट्टे से गोली मार दी है।
इतना कहकर फोन काट दिया...। कुछ देर बाद वह डायल-100 को गांव के बाहर तड़पता मिला। उसने कहा- मैंने राधिका को मारकर खुद को शूट किया है।
प्यार के खौफनाक अंजाम की यह स्टोरी है, अशोकनगर जिले से 40 किमी दूर बसे पचबावड़ी गांव की। यहां 8 जुलाई की रात 12 बजे युवक ने अपनी प्रेमिका के सीने में गोली दाग दी थी। फिर खुद को भी गोली मार ली। प्रेमिका की मौत हो चुकी है, जबकि प्रेमी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में भोपाल रेफर कर दिया गया।