झाबुआ - स्कूली बच्चों के साथ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भोजन किया
गणंतत्र दिवस पर कलेक्टर ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की
झाबुआ, 30 जनवरी 2023। गणंतत्र दिवस पर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, एसपी श्री अगम जैन, जिपं सीईओं श्री अमन वैष्णव दोपहर 1 बजे रोटला हायर सेकंडरी स्कूल पहुचे। यहां पर कलेक्टर, एसपी एवं सीईओ जिला पंचायत ने स्कूली बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने स्कूली बच्चों से रूबरू चर्चा की एवं बच्चों से प्रश्न किये। बच्चों केे अच्छे से जवाब देने पर कलेक्टर ने सराहना की।
कलेक्टर सिंह एवं अतिथियों ने गणंतत्र दिवस पर हायर सेकंडरी रोटला में बालक-बालिकाओें के साथ मध्यान्ह भोजन किया व सभी को गणंतत्र दिवस की शुभकामना दी एवं साथ ही पौधारोपण भी किया। सभी छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। यहां पर बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया गया। बच्चे भी अधिकारियों के साथ स्वादिष्ट भोजन खाकर बहुत खुश हुए।
इस अवसर पर एडीएम श्री एसएस मुजाल्दा, सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग श्री गणेश भाभर, एसडीएम श्री सुनील कुमार झा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओ.पी वनडे, डीपीसी सिंगार, उप संचालक कृषि श्री नगीन रावत, सीईओ जनपद पंचायत श्री विरेन्द्र सिंह रावत, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, एमडीएम प्रभारी श्री रमेश भूरिया, क्वालिटी माॅनिटर एमडीएम जिला पंचायत श्रीमती दिपीका रावत, बीईओ रामा, तहसीलदार रामा श्री सुनील डावर, संस्था प्राचार्य श्री रमेश परमार, सरपंच श्री मदन भूरा, हाॅस्टल सुपरिटेंडेंट श्री कर्मा हटीला सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।