नेहरू युवा केंद्र खरगोन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूनम कुमारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक राठौड़ व पवन जाधम के नेतृत्व में 2 दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड उमरखली रोड़ में किया गया। जिसमें खेल कबड्डी, रस्साकस्सी, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग खरगोन के समन्वय सें महिला एवं पुरुष वर्ग में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि व नपा उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा एवं विशेष अतिथि विधानसभा प्रभारी व सांसद प्रतिनिधि श्री कल्याण अग्रवाल मुने विभिन्न खेलों के मैच रेफरी आशीष गुप्ता व अरुणा खेड़े खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा गांधी जी की पुण्यतिथि पर ग़ांधी जी के चित्र पर माल्यापर्ण एवम दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। मण्डल सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। खेल शुभारंभ के दौरान अतिथि द्वारा खिलाड़ियों का परिचय कराया गया। खेल परिणाम में 100 मीटर दौड़ में महिला वर्ग मे प्रथम आरती डावर, द्वितीय आयुषी चौहान, तृतीय हर्षिता सोलंकी एवं पुरुष वर्ग में युवराज मासरे, द्वितीय सचिन खेड़े, तृतीय लालू यादव रहे। लम्बी कूद में महिला वर्ग में प्रथम कीर्ति पटेल, द्वितीय आयुषी चौहान, तृतीय प्रज्ञा यादव एवं पुरूष वर्ग में प्रथम अनिल डुडवे, द्वितीय शिवराम मंडलोई, तृतीय देवसिंग डावर रस्साकस्सी पुरुष वर्ग में धीरज पटेल टीम प्रथम व रितेश कर्मा टीम द्वितीय महिला वर्ग में प्रथम निखत पठान टीम द्वितीय प्रज्ञा यादव टीम रहा कब्बड्डी प्रथम डीआरपी लाइन खरगोन, द्वितीय पीजी कॉलेज खरगोन रहे। प्रथम पीजी कॉलेज खरगोन टीम व सीपीएस ऊन ने स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता एवं उपविजेता टीमो को मैडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पवन जाधम द्वारा किया गया एवं आभार अभिषेक राठौड़ ने माना। इस कार्यक्रम में आकाश राठौड़, नंदिनी बालके, देवेंद्र मोरे, रितेश कर्मा, चेतन राठौड़, प्रतिभा सोनी, मिना कोचले, गोलू किराड़े, जानू सिसोदिया आदि युवा मण्डल सदस्य उपस्थित रहे।