बुरहानपुर बिजली अपडेट:बुधवार को 11 केवी हमीदपुरा प्रथम फीडर और एक्सप्रेस फीडर का होगा मेंटेनेंस, एक घंटा बंद रहेगी बिजली
बुरहानपुर रुद्रांश दर्पण :
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बुधवार 12 जुलाई को 11 केवी हमीदपुरा प्रथम फीडर का मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके साथ ही 11 केवी एक्सप्रेस फीडर का मेंटनेंस किया जाएगा। इसके कारण कुछ क्षेत्रों में एक घंटे बिजली बंद रहेगी।
बिजली के कंपनी कार्यपालन यंत्री शहर प्रेमचंद पटेल ने बताया कि 11केवी हमीदपुरा फीडर प्रथम और 11 केवी एक्सप्रेस फीडर का 12 जुलाई बुधवार को आवश्यक कार्य होने के कारण सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
यह क्षेत्र होंगे प्रभावित
- गार्डिया, लखोटिया टेक्सटाइल्स, जमालपुरा, बाजा फैक्ट्री, अंजनी प्रोसेस, सुपर साइजिंग, नीलकमल प्रोसेस, राजेश इंडस्ट्रीज, कैलाशपति टेक्सटाइल्स, हनुमान उद्योग और समस्त उद्योग नगर स्थित एलटी औद्योगिक उपभोक्त आदि प्रभावित होंगे। की कार्य आवश्यकता को देखते हुए समय कम ज्यादा भी किया जा सकता है।