बीती रात बखतपुरा समेत कई गांव में बारिश हुई। बारिश के कारण ठंडी हवाएं चलने लगी। जिससे अभी भी मौसम ठंडा बना हुआ है।

 बीती रात में ग्राम बखतपुरा में जमकर बारिश हुई। बारिश होने से पानी सड़कों पर बह गया। बखतपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच ईश्वरलाल झाडीवाला ने बताया कि अचानक हुई तेज बारिश ने मौसम को पूरी तरह से ठंडा कर दिया है। बारिश के दौरान गार भी गिरी। उन्होंने बताया कि बारिश होने से खेतों में खड़ी फसलों में नुकसान भी हुआ है। तेज हवाएं चलने व ओलावृष्टि होने से खेतों में खडी गेहूं की फसल झुक गई है। आज भी आसमान में काले बादल छाए रहे। सर्द हवाएं चलने से सर्दी और बढ़ गई है।

 आज अलसुबह भी कोहरे के कारण लेबड़ नयागांव फोरलेन पर वाहन चालकों को आवागमन में थोड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। घना कोहरा छाने व सर्द हवाएं चलने से मौसम ठंडा रहा। ठंड का असर अभी भी बरकरार है। हालांकि कल दिन में गर्मी महसूस हुई थी। किंतु शाम ढलने के साथ ही फिर से ठंड बढ़ गई थी, जो अभी भी बरकरार है