निसरपुर 

प्रारंभिक दौर में प्रथम दिन कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकली। 

प्रेम और भक्ति से मिलते है भगवान ,भागवताचार्य शास्त्री प्रकाशस्वामी जी।।    प्रतिनिधि-दीपक वाल्गे
दिनांक 28/01/023  निसरपुर 
प्रेम और भक्ति से मिलते है भगवान , भगवान के साथ अगर प्रेम करना है तो उनके नाम का स्मरण करो क्योंकि जो सच्चे दिल से भक्ति करता है प्रभु का स्मरण करता है उसे प्रभु जरूर मिलते हैं जिस तरह भगवान राम को हनुमान ने अपने प्रेम और भक्ति के बंधन से बांध रखा है उसी तरह हमे भी भगवान को प्रेम सत्संग और भक्ति के माध्यम से बांधना है इसी ज्ञान का बोध हमें श्रीमद् भागवत कथा भी कराती है उक्त बात भागवत कथा के पहले दिन भागवताचार्य शास्त्री  प्रकाशस्वामी जी ने कही।
 बसाहट स्थल में नवनिर्मित श्री स्वामीनारायण मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रथम दिन शनिवार को प्रारंभिक भव्य कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से  निकली।
चल समारोह सुबह  9 बजे सिद्धेश्वर महादेव मंदिर ओपन बाजार से कलश यात्रा वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन कर शुरू हुआ।               नगर के मुख्य मार्गो से आतिश बाजी,बैंड बाजे ढोल नगाड़े के साथ कथा स्थल नवनिर्मित श्री स्वामीनारायण मंदिर में 11 बजे पहुंचे। सन्तो ने कथा पांडाल की शुभारंभ गुरु सन्तो फीता काटकर व श्रीफल से कथा पांडाल में प्रवेश किया चल समारोह में प्रथम पंक्ति में ढोल के साथ युवाओं द्वारा नृत्य करते चल रहे थे पीछे 51 छोटी छोटी बालिकाएं कलश को अपने सिर पर उठाए चल रही थी पश्चात दूसरी पंक्ति में तीन बग्गीयो में संत जन थे जिसमे प्रथम बग्गी में शास्त्री स्वामी कृष्ण प्रसाद जी,धर्म शास्त्री स्वामी स्वरूपदास जी,स्वामी नर्वोत्तम प्रसाद जी,दूसरे रथ में कथा वाचक शास्त्री स्वामी श्री सत्यप्रकाश जी,शास्त्री पवन प्रसाद जी स्वामी  और शास्त्री अक्षरप्रसाद स्वामी जी   तीसरे रथ में शास्त्री जगतपावन स्वामी जी , शास्त्री स्वामी लोकेश प्रसाद दास जी, शास्त्री हरिवल्लभ स्वामिजी,सद गुरु गोविंद प्रसाद स्वामी जी ,कनक बिहारी आश्रम महंत श्री 1008 अयोध्या दास जी महाराज  रथ पर सवार थे  तीसरी पंक्ति कथा यजमान श्री मद भागवाद गीता की पोथी लिए चल रहे थे  पीछे नव युविताए व महिलाएं नाचते नाचते चल रही थी। चल समारोह का नगर के मुख्य मार्गो पर फूलों से स्वागत किया गया।
आज रात्रि में होगा मैजिक शो - श्री स्वामीनारायण मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव के तहत रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 29 फरवरी रविवार को रात्रि में महाराष्ट्र धुलिया से आए जादूगर अमित सोलंकी का मैजिक शो का आयोजन किया जाएगा