टीकमगढ़: भोलेनाथ का हुआ विशेष श्रृंगार:पहले सोमवार को श्री गणेश के रूप में दिखे कुंडेश्वर महादेव, श्रावण मास में अभिषेक के लिए चल रही एडवांस बुकिंग।
टीकमगढ़ रुद्रांश दर्पण:
श्रावण मास के पहले सोमवार को शिव धाम कुंडेश्वर में भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार गौरी पुत्र गणेश के रूप में किया गया। भोलेनाथ की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। आकर्षक साज-सज्जा के साथ रात में विधि विधान से महा आरती उतारकर पूजा अर्चना की गई।
मंदिर के प्रधान पुजारी जमुना तिवारी महाराज ने बताया कि श्रावण मास के हर सोमवार को भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रंगार किया जाता है। इस बार पहले सोमवार को भगवान श्री गणेश के रूप में शिवलिंग का श्रृंगार किया गया। शहर के रामू जडिया ने सहयोगियों के साथ भोलेनाथ की साज-सज्जा की।
उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबह 5 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मंदिर का गर्भ ग्रह भक्तों के लिए खुला रहा। इसके बाद गर्भ ग्रह में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक कर भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया। रात 8 बजे गाजे-बाजे के साथ भगवान शंकर की महा आरती उतारकर पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे। मंदिर में देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही।
अभिषेक के लिए चल रही एडवांस बुकिंग
श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो जाती है। हर दिन करीब 50 से ज्यादा श्रद्धालु अभिषेक करने पहुंच रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों की संख्या को देखते हुए सुबह 5 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक अलग-अलग पारियों में अभिषेक की व्यवस्था की है। साथ ही श्रद्धालुओं को अभिषेक के लिए एडवांस बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध है। बाहर के श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग भी करा रहे हैं।