अशोकनगर रुद्रांश दर्पण: श्रावण मास के पहले सोमवार को जिले भर के मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की धूम रही। श्रद्धालुओं ने मंदिरों पर जाकर बेलपत्र, फूल, धतूरा, दूध चढ़ाकर दूध एवं जल से अभिषेक किया। शहर की गढ़ी स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर, राजराजेश्वर मंदिर एवं छोटे-बड़े शिवालयों में पूजन अर्चन का सिलसिला जारी है। इस बार श्रावण मास के 2 महीने होने के कारण 4 की जगह 8 सोमवार को श्रद्धालु पूजा पाठ करेंगे। 
शहर की गढ़ी स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर पर पूजन करने की अलग ही मान्यता है। कहा जाता है बरसों पुरानी शिवलिंग में छोटे छोटे आकार के 1000 शिवलिंग स्थापित हैं इस मंदिर किस शिवलिंग पर एक बार अभिषेक करने से 1000 अभिषेक के बराबर का फल प्राप्त होता है। यही वजह है कि इस मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर शिवलिंग का अभिषेक करते हैं।

बता दें, सावन के महीने में शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है। प्रतिदिन छोटे-बड़े शिवालयों में पहुंचकर लोग भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं, लेकिन श्रावण मास के सोमवार को और भी अधिक उत्साह देखा गया है। अलग-अलग स्थानों पर अभिषेक करने की अलग-अलग प्रकार की मान्यताएं हैं उसी प्रकार से सभी मंदिरों में अभिषेक किया जा रहा है।