कटनी: खिरहनी में मिला शव, कोतवाली पुलिस व जीआरपी के बीच फंसा मामला ।
कटनी रुद्रांश दर्पण: कोतवाली थाना के खिरहनी फाटक क्षेत्र में एक युवक सुबह रेलवे लाइन के पास अचेत मिला। युवक को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक के शरीर में चोट के निशान हैं। शव कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है लेकिन मामला जीआरपी थाने के क्षेत्र का माना जा रहा है। युवक के शरीर में चोट के निशान मिले।
खिरहनी फाटक क्षेत्र में रेलवे लाइन की ओर सोमवार की सुबह चार बजे के लगभग लोगों ने एक युवक के बेहोशी में पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चोट के निशान मिले हैं। जिसके आधार पर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका को लेकर पुलिस जांच कर रही है। युवक की पहचान सतना जिले के अमरपाटन तहसील क्षेत्र निवासी महेश कोल के रूप में की गई है। ट्रेन के गेट में बैठा होगा, मोबाइल छीनने वाले गिरोह ने दिया होगा अंजाम।
सूत्रों की मानें तो युवक किसी ट्रेन के गेट में बैठा होगा और आऊटर पर मोबाइल छीनने वाले गिरोह के सदस्यों ने उसका मोबाइल छीना होगा। महेश नीचे उतरकर लड़कों का पीछा किया, जिसमें उसे घेरकर उसके साथ मारपीट हुई और उसमे उसकी मौत हो गई होगी। फिलहाल मामला कोतवाली व जीआरपी के बीच में फंसा हुआ है। कोतवाली प्रभारी अजय सिंह ने कहा कि मामले की सूचना जीआरपी के अधिकारियों को दी है और आगे अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।