उज्जैन: महाकाल की सवारी के लिए लगी 1500 पुलिस जवानों की ड्यूटी
Updated on 10 Jul, 2023 04:14 PM IST BY RUDRANSHDARPAN.COM
उज्जैन रुद्रांश दर्पण: सावन व भादौ मास में निकलने वाली बाबा श्री महाकालेश्वर की सवारी को लेकर पुलिस के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। करीब 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की मदद से भीड़ पर नजर रखी जाएगी। पहली बार सवारी मार्ग की गलियों में बैरिकेडिंग कर लोगों को अंदर ही रखा जाएगा। पुलिस ने 11 प्रेशर पांइटों को चिह्नित किया है। यहां विशेष नजर रखी जाएगी। सावन मास व भादौ मास व इस वर्ष अधिकमास में सोमवार को श्री महाकालेश्वर भगवान की 10 सवारी निकाली जाएगी।
इसके लिए उज्जैन व आसपास के जिलों के अलावा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सवारी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया है। आइजी संतोष कुमार सिंह के निर्देश के बाद पुलिस ने सवारी मार्ग पर 11 प्रेशर पाइंट चिह्नित किए गए हैं। इन पाइंट पर उज्जैन के अधिकारियों के साथ बाहर से आने वाले बल को तैनात किया है। सुरक्षा में तैनात सभी अधिकारियों व जवानों को श्रद्धालुओं के साथ शालिन व्यवहार करने के निर्देश भी दिए हैं।