अशोक नगर- दस्तक अभियान अंतर्गत जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न -
कलेक्टर श्रीमती आर उमामहेश्वरी के निर्देशानुसार दस्तक अभियान अंतर्गत जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक अपर कलेक्टर श्री जी.एस. धुर्वे की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री धुर्वे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से ही दस्तक अभियान को सफल बनाया जा सकता है।
बैठक में एन आई संभागीय कार्डिनेटर मिर्जा रफीक बेग ने बताया कि दस्तक अभियान 7 फरवरी से 9 मार्च 2023 तक चलाया जाएगा, जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए एवं 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों की डिजिटल हिमोग्लोबिनोमीटर से खून की जांच की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर नीरज छारी ने बताया कि प्रत्येक शहरी वार्ड, ग्राम के वीएचएनडी सत्र में एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता के द्वारा 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए घोल की खुराक पिलाई जाएगी। 6 माह से 5 वर्ष तक के पूर्व में चिन्हित एनीमिक बच्चों में हीमोग्लोबिन की फालोअप जांच की जाएगी।
बैठक में डीसीएम डॉ. आनंद मोहन माथुर,समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं महिला बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।