ग्वालियर: कलेक्टोरेट के पास झाडि़यों में मिला युवक का जला हुआ शव, लव ट्रायंगल में हत्या की आशंका
ग्वालियर रुद्रांश दर्पण: ग्वालियर में न्यू कलेक्टोरेट के पास झाडि़यों में सोमवार दोपहर को युवक का जला हुआ शव मिला है। युवक दो तीन दिन से डबरा से लापता था। युवक की हत्या के पीछे लव ट्रायंगल होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि 20 वर्षीय चिराग शिवहरे डबरा कस्बे का रहने वाला है और दो तीन दिन से घर से लापता था। स्वजनों ने डबरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस युवक को तलाश रही थी। लेकिन सोमवार दोपहर को लोगों ने सूचना दी कि कलेक्टोरेट के सामने पेट्रोल पंप के पास की झाडि़यों में एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर देखा तो शव जला हुआ था। मृतक की पहचान डबरा के चिराग शिवहरे के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।