मुरैना रुद्रांश दर्पण। मुरैना ग्राम पंचायत वार्ड मेंबर एवं ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि लगभग 1 वर्ष से कोई ग्राम सभा नहीं ली गई मध्य प्रदेश में मुरैना के कैलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बधरेंटा में सरपंच सचिव की मनमर्जी का मामला सामने आया है।साथ ही सरपंच-सचिव दोनों मिलकर अपनी मनमर्जी के काम कर रहे हैं।