चल समारोह हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक विशाल चल समारोह का आयोजन किया गया
शाजापुर रुद्रांश दर्पण

दिनांक 23 नवंबर 2023 को प्रातः 11:00 बजे धोबी चौराहा शाजापुर से प्रारंभ होकर महुपूरा किला रोड आजाद चौक नई सड़क बस स्टैंड से होते हुए लौंडिया रोड बलाई समाज धर्मशाला पर एक विशाल सभा के रूप में परिवर्तित हुआ अतः समाज के सभी सामाजिक बंधुओ ने अधिक से अधिक संख्या बढ़ चढ़ भाग लिया एवं चल समारोह के अध्यक्ष संतोष जी सांवले एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता T R सिसोदिया जी की  


 
एवं कार्यक्रम का आभार राजाराम जी कटारिया और समस्त अतिथियों ने माना