शाजापुर रुद्रांश दर्पण। 
शाजापुर वार्ड क्रमांक 25 एवं 26 कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से मतदाता क्रमांक 195 मैं 76.44 % प्रतिशत मतदान व मतदाता क्रमांक 194 मैं 83.91% प्रतिशत एवम मतदाता क्रमांक 197 में 83.76% प्रतिशत मतदान होते ही भारती जनता पार्टी के कार्यकर्ता उत्साह से झूम उठे एक दूसरे को बधाई देते हुए कमल खिलाने की आश जगी।