शाजापुर रुद्रांश दर्पण : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के शाजापुर जिले की गुलाना तहसील में आयोजित होने वाले नवनिर्मित व प्रदेश के प्रथम सीएम राइज विद्यालय डॉ. भीमराव अंबेडकर  के लोकार्पण समारोह 17 जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए आज सभा स्थल का निरीक्षण कर सभा स्थल पर बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करते हुए सभी तैयारियाँ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

एमपी एम एल ए शाजापुर  इंदर सिंह परमार।