खंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रविवार को ग्राम इच्छापुर में मंच से कहा कि आपने मांगा था क्या शिवराज जी लाडली बहना को एक हजार रूपए महीने देना। आपकी चिंता आपके उस भाई ने की। आपको लगता था कि शिवराज जी भाइयों की चिंता करते हैं, भांजियों की चिंता करते हैं। किसानों की चिंता करते हैं, लेकिन बहनों की चिंता ही नहीं करते। बहनों को घर चलाना पड़ता है। चूल्हा, चक्की देखना पड़ती है। आपकी चिंता का काम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया।
लाड़ली बहना योजना के तहत सभी के फॉर्म भरवा दिए। अगले महीने से एक हजार रूपए महीने मिलेंगे। आप चाहते हो कि हजार रूपए हर महीने मिलते रहे तो कमल के फूल का बटन दबाना है। कमल के फूल का बटन दबेगा तो 12 महीने हजार हजार रूपए आते रहेंगे। लेकिन अगर आपने गड़बड़ कर दी तो फिर भूल जाना कि पैसा मिलेगा। अब फिर आप लोगों को कुछ लोग गुमराह करने आएंगे। इसका ध्यान रखना।

यह खबर रविवार को भास्कर एप में प्रसारित की गई थी इसके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग चेयरमैन केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि- खंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल लाडली बहनों को एक हजार की बात कह वोट खरीद रहे। निर्वाचन आयोग व मुख्य सचिव को संज्ञान लेना चाहिए।

गौरतलब है कि रविवार को इच्छापुर में भू अधिकार पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया था। इसमें 127 लोगों को अधिकार पत्र दिए गए थे। इसी दौरान सांसद ने लाडली बहना योजना का भी जिक्र करते हुए यह बात कही थी।