छतरपुर- बगौता में किसानों को मिला लाभ:ब्याज माफी योजना-2023 के तहत लगाया गया शिविर |
छतरपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छतरपुर द्वारा सेवा सहकारी समिति बगौता में ब्याज माफी योजना-2023 के तहत शिविर लगाया गया। जिसमें किसानों को लाभ दिया।उन्होंने बताया कि हर सोसाइटी में शिविर लगाकर किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
कार्यक्रम में मौजूद रहीं छतरपुर की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार, किसानों की सरकार है। प्रदेश के मुखिया किसान पुत्र हैं और वे किसानों की हर समस्या को समझते हैं। शुरू की गई ब्याज माफी योजना किसानों के लिए अमृत का कार्य करेगी। बैंक के जीएम रामविशाल पटैरिया ने सभी किसानों को क्रमवार योजना की जानकारी दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, पूर्व जिला महामंत्री जयराम चतुर्वेदी, जिला महामंत्री सुरेंद्र चौरसिया, स्थापना प्रभारी सुरेश रावत, विपणन प्रभारी चंद्रशेखर अवस्थी, शाखा प्रबंधक हरिशंकर तिवारी, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष अरुण सिंह चंदेल, अनिमेष द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष रामसेवक पटेल, समिति प्रबंधक करण सिंह चंदेल, रामदास साहू, बालचंद साहू, नीरज पटेल, रामसहाय अहिरवार, मोती लाल अहिरवार, कल्याण सिंह, चतुर्भुज यादव आदि मौजूद रहे।