आगर - पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आगर जिले में सरगर्मी बढ़ गई है, राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी। कांग्रेस संगठन की चुनावी प्रभारी व पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने रविवार को कम्पनी गार्डन मांगलिक भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ, सम्मेलन में मीनाक्षी ने कहा कि 15 महीने की कमलनाथ जी की सरकार में सबसे ज्यादा आगर ज़िले में किसानों का कर्ज माफ हुआ, नल-जल योजना के 604 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें वर्तमान केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की गरीब विरोधी नीति और नाकामी को लेकर जनता तक जाना है। प्रदेश में कर्ज बढ़ता जा रहा है, किसान कर्ज से आत्महत्या करने को मजबूर हैं, युवा सबसे ज्यादा बेरोजगार हैं, महिलाओं के अपहरण और अत्याचार में प्रदेश अव्वल है। इन सभी बातों को लेकर हमें जनता के बीच जाना है और कांग्रेस को जितना है। निश्चित ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है।
विधायक विपिन वानखेड़े के संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए आगर विधानसभा में किसान कर्ज माफी, नल जल योजना, मुआवजा राशि, बिजली ग्रीड जैसे अनेकों कार्य व योजनाओं के करोड़ रुपए दिए। हमें इन्हीं सब कार्यों और वर्तमान सरकार की किसान, युवा, महिला, आमजन विरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाना है। हर बूथ पर 80 प्रतिशत वोट कांग्रेस पक्ष में डलवाने के लक्ष्य लेकर चलना है।
वरिष्ठ नेताओं के संबोधन के बाद बंद कमरे में मण्डलम, सेक्टर और सभी संगठनों व प्रकोष्ठों पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा कर आगामी रणनीति की कार्ययोजना तैयार की गई।