शिवपुरी रुद्रान्श दर्पण :पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमनसिंह राठौड के द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध शराब, अवैध शस्त्र, अवैध मादक पदार्थ एवं फरार आरोपी व स्थाई वारण्टियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस श्री विजय यादव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 8/4/2024 को थाना प्रभारी बदरवास निरी रवि चौहान ने पुलिस टीम बनाकर सघन अभियान चलाकर मुखविर की सूचना पर स्टेशन रोड के पास बदरवास मे एक ब्रेजा विटारा कार से दो व्यक्तियों को पकड़ा जो कोई अपराध घटित करने के उद्देश्य से खडे थे। जिनसे एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 02 जिन्दा राउण्ड एवं एक ब्रेजा विटारा कार कुल कीमती करीब 503400 रुपये मौके से जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
इनकी रही भूमिका - निरीक्षक रवि चौहान, सउनि जगदीश पारासर, प्रआर 532 सुरेन्द्र राय आर 89 रामसिंह, आर.चा. 940 दीनू रघुवंशी, सैनिक 21 वेदप्रकाश, सैनिक 201 अशोकसिंह सिकरवार की विशेष भूमिका रही।