रुद्रांश दर्पण शिवपुरी :

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पोहरी श्री सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी पोहरी द्वारा अपना मुखविर सूचना तंत्र सक्रिय किया गया। इसी तारतम्य मे पोहरी पुलिस ने आज दिनांक 28.05.24 को मुखबिर की सूचना पर से ग्राम जटवारा थाना पोहरी की मार से आरोपीगण 1. कैलाश पुत्र जगदीश रावत उम्र 29 साल निवासी मनियर शिवपुरी 2. जयपुरी गोस्वमी पुत्र स्व. शरण पुरी गोस्वामी उम्र 27 साल निवासी कैला माता मंदिर शिवपुरी 3. सुखदेव पुत्र मोतीलाल धाकड़ उम्र 23 साल निवासी रेलवे पुलिस लाईन के पास शिवपुरी 4. दीपक पुत्र राजबीर उपाध्याय उम्र 33 साल निवासी न्यू ब्लॉक कॉलोनी शिवपुरी 5. भूपेन्द्र पुत्र शिवनारायण धाकड़ उम्र 30 साल निवासी देदखुर्द पोहरी 6. रामसिंह पुत्र लालाराम धाकड़ उम्र 45 साल निवासी ग्राम समसपुर 7. मोहन सिंह पुत्र गजानन्द बघेल उम्र 35 साल निवासी जटवारा 8. गणेश पुत्र ख्यालीराम चन्देल उम्र 40 साल निवासी समसपुर के कब्जे से कुल नगदी 46050 एक ताश की गड्डी जप्त कर अपराध कायम किया गया

 इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पोहरी निरी रविशंकर कौशल , सउनि. नईम खांन, प्र.आर.630 राजीव छारी, आर. 257 मुकेश परमार, आर. 247 मुनेश धाकड़, आर. 116 संदीप राठौर, आर. 1048 कुलदीप शर्मा आर 813 सदन भिलाला आर 1031 हरिशंकर निगम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।