शिवपुरी : शिवपुरी पुलिस की स्थाई बारंटियों के खिलाफ कार्यवाही लागातार जारी, पुलिस थाना अमोला के फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
शिवपुरी रुद्रान्श दर्पण : पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड के निर्देशन में एवं अति0पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एवं एसडीओपी करैरा श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे वारंटियों की धर पकड अभियान मे थाना प्रभारी अमोला उनि. अमित चतुर्वेदी द्वारा माननीय न्यायलय मोनिका यादव जे.एम.एफ.सी.न्यायालय करैरा जिला शिवपुरी के प्रकरण क्र. 943/19 व अप0क्र0246/19 धारा 34(2) आवकारी एक्ट के स्थाई वारंटी धर्मेन्द्र पुत्र सिट्टू उर्फ रामदास लोधी उम्र 20 साल नि0 खोड थाना भौती को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया गया । जहा से उक्त वारंटी को जेल भेजा गया ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला अमित चतुर्वेदी, प्र0आर0 प्रहलाद यादव आर. प्रमोद कुशवाह,आर. पवन राठौर, आर. रामलक्ष्मण मदुरिया, आर0 संदीप राठौर, आर0 राजपाल सरोनिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है