रुद्रांश दर्पण राजेश बैरागी
झाबुआ   .. आज  विकासखंड झाबुआ जिला झाबुआ  में मुख्यमंत्री सामाजिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद झाबुआ  द्वारा एम एस डब्ल्यू और बी एस डब्ल्यू पाठ्यक्रम की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया गया ।
जिसमें बाह्य परीक्षक के रूप में शासकीय चंद्रशेखर आजाद कॉलेज झाबुआ के प्रोफेसर डॉ बिल्लू सिंह डामोर सर द्वारा छात्र-छात्राओं का प्रयोग टेस्ट लिया गया। सहयोगी के रूप में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद झाबुआ के ब्लॉक समन्वयक तोलिया डामोर  , संस्कृति युवा मंडल समिति के प्रतिनिधि  राजेश बैरागी  उपस्थित रहे ।
पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं ने अपने असाइनमेंट  और वार्षिक प्रोजेक्ट फाइल  बताई। बाह्य परीक्षक डा. बिल्लू सिंह  डामोर ने छात्र-छात्राओं से वार्षिक प्रोजेक्ट एवं मासिक असाइनमेंट से संबंधित सारे प्रश्न पूछे और उनके जवाब के  आधार पर  ग्रेड प्रदान की। 
 पाठ्यक्रम मेंटर्स प्रकाश मेड़ा , प्रो. मुकेश डामोर, प्रो. अंतिम कलवार एवं विनीता पवार और पवन परमार ने  सफल परीक्षा संचालन में सहयोग किया ।