छिंदवाड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 के परिदृश्य में निगरानी टीम द्वारा की गई कार्यवाही
छिंदवाड़ा रुद्रान्श दर्पण:
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु जिला छिंदवाड़ा कलेक्टर महो. श्री शीलेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक महो. श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन, दिशा निर्देश में असामाजिक, संदिग्ध व आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण, निगरानी सुनिश्चित कराये जाने हेतु निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं। दिये मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन के क्रम में अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में निगरानी टीम (SST) द्वारा अनुभाग स्तर पर दिनांक 03.04.2024 को छिंदवाड़ा--नागपूर हाईवे रोड (NH-547) चैकिंग बैरियर उमरानाला में संयुक्त टीम द्वारा वाहनो की सघनता से चैकिंग के दौरान वाहन क्र. MP-05- ZC-3996 (वैन्यू कार) चैक करने पर सीट के नीचे छिपा हुआ अतिरिक्त लॉकरनुमा (बॉक्स) बना मिला, चैक करने पर 156 नग सोने के मंगलसूत्र (पेंडल) जिनका वजन 724 ग्राम व एक नग सोने का बिस्किट जिसका वजन 86 ग्राम, कुल सोने का वजन 810 ग्राम, कुल कीमती 57,51,000/- (सत्तावन लाख इक्यावन हजार रुपये) अवैध रुप से रखे/परिवहन करना पाये जाने पर धारा 102 सी.आर.पी.सी. के तहत् जप्त कर इस्त. क्र. 01/24 कायम किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में डीएसपी (अजाक) श्री राजेश बंजारे, रक्षित निरी. आशीष तिवारी, थाना प्रभारी मोहखेड़ के.एस.रघुवंशी, चौकी प्रभारी उमरानाला महेन्द्र भगत, प्र.आर. शिवकरण पांडे, आर.आदित्य रघुवंशी, आर. अमित तोमर, आर. सोहेल खान एवं SST दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।