शिवपुरी रुद्रान्श दर्पण :
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौर जी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले जी द्वारा फरार आरोपीगयो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसडीओपी करैरा श्री शिवनारायण मुकाती जी के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 01.04.2024 को मुखबिर की सूचना पर से थाना दिनारा के अपराध क्रमांक 208/2024 धारा 34(1), 34(2), 49(क) आबकारी एक्ट मे एक हजार रूपये के फरार इनामी आरोपी प्रेम सिंह पुत्र देवी सिंह पाल उम्र 28 साल निवासी उटवाहा थाना दिनारा जिला शिवपुरी को ग्राम उटवाहा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।  
उक्त सरहानीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि संतोष भार्गव, चौकी प्रभारी थनरा उनि रामानंद पचौरी, स.उ.नि. विवेक भट्ट, सउनि सुल्तान सिंह, सउनि विनोद गौतम, प्र.आर. 252 हिमांशु चतुर्वेदी, आर0 726 रामपाल जाट, आर0 588 रूपेन्द्र यादव, आर0 595 रामअवतार, सैनिक सुरेन्द्र यादव की सहानीय भूमिका रही ।