छिंदवाड़ा: अंधे कत्ल का खुलासा परिवार के लोगो ने ही की हत्या
छिंदवाड़ा रुद्रान्श दर्पण : घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 30/03/24 को ग्राम लकडाई जम्होडी में सीताबाई कुमरे के खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर मृतक सतीश टेकाम पिता गिरधारी टेकाम उम्र 31 साल निवासी ग्राम लकड़ाई जम्होड़ी की मृत्यु के संबंध में सूचनाकर्ता मृतक के पिता गिरधारी टेकाम के बताये अनुसार मर्ग क्र.42/24 कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच पर FSI. अधिकारी छिंदवाडा की रिपोर्ट व शार्ट पीएम रिपोर्ट के अवलोकन पर मृतक की मृत्यु अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला घोटकर हत्या करना, प्रथम दृष्टया पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 271/24 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन: पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अवधेश प्रताप सिंह के द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का खुलासा करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के नेतृत्व में टीम का गठन कर थाना प्रभारी श्री मनोज बघेल व चौकी प्रभारी धरमटेकडी श्री महेन्द्र शाक्य को तत्काल हत्या का खुलसा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए, निर्देशानुसार टीम द्वारा साइबर सेल की मदद से अंधे हत्या का खुलासा किया गया। घटनाक्रम :- मृतक सतीश टेकाम की दो बहने राखी इनवाती व सुरेखा भलावी अपने बच्चों के साथ मायके में ससुराल का घर छोड़कर रहती हैं, जिनका आये दिन मृतक सतीश से विवाद होता रहता, मृतक की सगाई हो चुकी थी शादी होने वाली थी. वह नही चाहता था कि ये दोनो बहने मायके में रहे। दिनांक 29.03.2024 के रात्रि करीब 10.00 बजे मृतक सतीश अपने माता पिता से पैसो की मांग करते हुए दोनो बहनों को घर से बाहर निकालने की जिद कर रहा था. इसी बात पर दोनो बहने सुरेखा भलावी व राखी इनवाती से सतीश का झगडा हुआ बाद तीसरी बहन संगीता इनवाती एवं पिता गिरधारी टेकाम ने मिलकर मृतक सतीश को जमीन पर पटक दिया और उसके हाथ पैर पकड़ लिये व सुरेखा भलावी ने रस्सी से सतीश के गले में फंदा लगाकर गला घोट दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक सतीश टेकाम का शव घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर सूखे कुंए में चारो लोग मिलकर मृतक के हाथ पैर पकड़कर फेंकने ले जा रहे थे, कुत्तो के भौंकने की आवाज सुनकर मृतक का शव रास्ते में ही फेंककर भाग आये। जप्ती :- 01 घटना में प्रयुक्त कपड़े से बनी रस्सी जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपीः- 1. सुरेखा पति मंशा भलावी उम्र 30 साल, 2. राखी पति कंचलाल उर्फ विक्की इनवाती उम्र 29 साल, 3. संगीता पति अनिल इनवाती उम्र 28 साल. 4. गिरधारी पिता इदू टेकाम उम्र 55 साल सभी निवासी लक्डाई जम्होडी थाना कुण्डीपुरा जिला छिंदवाडा उपरोक्त हत्या के आरोपीगणो को पकड़ने वाली पुलिस टीम श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा, थाना प्रभारी कुण्डीपुरा मनोज बघेल, चौकी प्रभारी धरमटेकड़ी महेन्द्र शाक्य, सउनि संदीप सिंह राजपूत, सउनि. सतीश शर्मा, प्रआर. 408 योगेन्द्र बेलवंशी, प्रआर.69 विनव श्रीवास्तव, प्रआर.489 दीपक नायक, प्रआर 12 विजय पाल, आर.988 सूरज, आर. 426 चंद्रपाल, आर.500 आलम, आर. 276 राहुल शर्मा एवं मआर. 450 रचना, मआर. 1012 ललिता एवं साइबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।